बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन आज होगा।उद्घाटन की तैयारी को लेकर शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह बेनीपट्टी पहुंच कर कोर्ट की तैयारियों का जायजा लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अनुमंडल प्रशासन व अधिवक्ता संघ के द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है।एसडीएम राजेश मीणा ने बताया कि कोर्ट के कार्य संबधी फर्नीचर व अन्य सामान आ चुकी है।फाईलों का आना जारी है।इधर उद्घाटन को लेकर अनुमंडल परिसर में लगभग 200 मेहमानों के आगमन को लेकर अधिवक्ता संघ के द्वारा वाॅटरपु्रफ पंडाल बनाये गये है।वहीं न्यायमूर्ति के आगमन को लेकर प्रशासन के द्वारा तमाम व्यवस्था कराये जा रहे है।कोर्ट चालू को लेकर अधिवक्ता संघ में काफी खुशी देखी जा रही है।अधिवक्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि इस एतिहासिक क्षण के लिए वे लोग कब से बैचेन थे।कोर्ट के चालू होने से एक ओर जहां बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के नौ थाना क्षेत्र के लोंगो को सुलभ न्याय मिलेगा, वहीं लोंगो को अब आर्थिक व समय की क्षति नहीं होगी
जानकारी दें कि अनुमंडल परिसर में लगभग 22 वर्ष पूर्व अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की घोषणा हुई थी।इधर एसडीएम राजेश मीणा ने कार्य में लेटलतिफी पर कार्य में लगे मजदूरों को जमकर डांट पिलाते हुए जल्द से जल्द कार्य करने का निर्देश दिया।