बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी से कटैया जाने वाली पथ की जर्जरता के कारण लोंगो की परेशानी दिनोंदिन बढती जा रही है।पथ पर बडे-बडे गडढे् होने व उबड-खाबड होने के कारण उक्त पथ पर इंसान तो दूर माल-मवेशी को भी चलना मुश्किल बना हुआ है।गत दो वर्ष पूर्व उक्त पथ की जर्जरता को देखते हुए भी प्रशासन के द्वारा अभी तक न तो पथ को मोटरेबल बनाया गया है न ही पथ निर्माण की ओर पहल की गई है।ज्ञात हो कि बेनीपट्टी-कटैया पथ के मध्य बेनीपट्टी उच्च विधालय, कन्या प्रोजेक्ट विधालय,बीआरसी कार्यालय,सहित कई निजी चिकित्सालय है।जहां लोंगो को हमेशा आवाजाही होती है।जबकि कटैया,दामोदरपुर,अंधरी,परसौनी सहित बिस्फी प्रखंड के कई गांवो के लोंगो को उक्त पथ के बनने से आवाजाही में काफी सहुलियतें व समय की बचत होगी।जानकारी दें कि लगभग तीन वर्ष पूर्व लाखों की राशि खर्च कर बेनीपट्टी के इंदिरा चैक से कटैया मुहाना तक पथ निर्माण किया गया था।परन्तु संबेदक की लापरवाही कहें या फिर लोंगो की तकदीर उक्त पथ निर्माण के साथ ही दरकने लगा।कुछ ही दिनों में पथ के कालीकरण बहने का ऐसा सिलसिला चालू हो गया कि निर्माण के लगभग छः माह के बाद उक्त जगह पर दर्जनों गडढे् बन गये।ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता युगेश्वर पाण्डेय ने बताया कि उक्त पथ का डीपीआर तैयार हो चुका है।जल्द ही टेंडर कर पथ निर्माण करा लिया जायेगा।