बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी शनिवार को बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश माननीय रेड्डी उद्घाटन करने के लिए मधुबनी पहुंच चुके है।सुबह आठ बजे कडी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायाघीश कोर्ट का उद्घाटन करेंगे।जिला प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन की ओर से उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है।मुख्य न्यायाघीश श्री रेड्डी के साथ पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह व पटना उच्च न्यायालय व मधुबनी के निरीक्षी न्यायमूर्ति अमरेश कुमार लाल भी मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डीजे कमलदेव सिंह करेंगे।कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने खुद जिलाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह बेनीपट्टी पहुंचे थे।
दिवानी व फौजदारी मामलों का होगा निपटारा
पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मधुबनी के सब जज सुशील कुमार त्रिपाठी बेनीपट्टी के सब जज होंगे , वहीं बेनीपट्टी के मुंसिफ अतुलवीर सिंह को बनाया गया है।वहीं फौजदारी मामलों को लेकर भी तीन न्यायालयों के पीठासीन पदाधिकारी की अधिसूचना जारी कर दी गई है।उच्च न्यायालय के अधिसूचना के अनुसार झंझारपुर के एसडीजेएम विकास कुमार सिंह को बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय का एसडीजेएम बनाया गया है।झंझारपुर के ही न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आरके रजक को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बनाया गया है।वहीं मधुबनी के न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार द्वितीय को बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय का न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बनाया गया है।