पटना । कन्हैया मिश्रा: जदयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के गिरफ्तारी के दूसरे दिन भी विधायक के समर्थकों ने बाढ समेत कई जगहों पर बवाल किया।इससे पहले भी गुरुवार को समर्थकों ने बवाल किया था।समर्थकों के बवाल को देखते हुए पटना पुलिस चैकन्ना है।वहीं पप्पू यादव की बाढ में होने वाली रैली पर रोक लगा दी गई है।पुलिस अब विधायक के संपत्ति जब्त करने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है।शुक्रवार को इसको लेकर आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।विधायक के उग्र समर्थकों को देख पुलिस ने काफी चैकसी बरत रही है।खासकर बाढ,मोकामा व बरबीघा सहित पूरे इलाकों में पुलिस चैकसी बढा दी गई है।इसी बीच पुलिस कांड के मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपियों का होगा स्पीडी ट्रायल: एसएसपी
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए पटना एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि पुटुस हत्याकांड व अपहरण कांड का स्पीडी ट्रायल कराकर अपराधियों को जल्द ही सजा दिलाई जायेगी।वहीं एसएसपी ने बताया कि जिन लोंगो ने पथ जाम व तोडफोड करने में शामिल है,पुलिस उनपर भी कार्रवाई करेगी। नीतीश-लालू पर पप्पू ने हमला बोला
बाढ में युवक का अपहरण व पुटुस यादव का हत्या मामले में अनंत सिंह की संलिप्तता के विरोध में शुक्रवार को प्रस्तावित पप्पू यादव की रैली पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने बताया कि नीतीश कुमार और लालू यादव के इशारे पर रैली पर रोक लगा दी गई है।वहीं सांसद ने कहा कि लोकतंत्र के दमन के खिलाफ शनिवार के शाम चार बजे राजभवन मार्च करेंगे। अनंत सिंह प्रकरण पर नीतीश ने खोला मुंह अनंत प्रकरण पर विपक्ष के द्वारा लगातार आरोप-प्रत्यारोप पर आज नीतीश कुमार ने पहली बार अपना मुंह खोलते हुए कहा िकवे किसी के दबाव में काम नहीं करते,अनंत सिंह के प्रकरण पर नीतीश ने कहा कि कानून अपना काम करेगा।ज्ञात हो कि लालू यादव ने कहा था कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी उनके दबाव पर हुई है।