विशेष रिपोर्ट । बिकाश झा : बेनीपट्टी प्रखंड के उड़ेन, बनकट्टा निवासी बच्चा ठाकुर की पौत्री व रमेश ठाकुर की पुत्री मैथिली ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर के सिंगिंग शो इंडियन आइडियल जूनियर - 2015 के टॉप-20 में जगह बनाकर बेनीपट्टी सहित मिथिला का नाम रौशन किया है। इंडियन आइडियल ऑडिशन राउंड में जजेज द्वारा लकी ऑडिशन के माध्यम से मैथिली का चयन किया गया था। जज विशाल ददलानी, सलीम मर्चेंट, शालमानी खोलगडे पर मैथिली का आवाज का जादू जमकर छाया। सलीम मर्चेंट ने मैथिली के गाये हुए गाना "याद पिया की आये" की प्रशंसा करते हुए आवाज़ को यूनिक व बुलंद बताया। उन्होंने भविष्य में अपने साथ प्लेबैक सिंगर बनने बात भी कही। बांकी जजेज ने भी उनकी आवाज की प्रशंसा की।


विरासत में मिला संगीत :
बाल भवन इंटरनेशनल स्कुल, द्वारिका 10 वीं कक्षा में पढ़ रहे मैथिली ठाकुर को प्रारंभिक संगीत शिक्षा अपने दादा श्री बच्चा ठाकुर व पिता रमेश ठाकुर से मिली है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी मैथिली ठाकुर वर्तमान में द्वारिका, दिल्ली में परिवार के साथ रहती है। मैथिलि ठाकुर के भाई गौरव ठाकुर ने बताया की मैथिली को बचपन से ही संगीत से लगाव रहा है। मैथिलि को अब तक संगीत के क्षेत्र में "मैथिलि सांस्कृतिक पुरस्कार" सहित कई अवार्ड मिल चुके है, वह सारेगामापा की प्रतिभागी भी रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post