मधुबनी । कन्हैया मिश्रा : कहते है कि सियासत कब किसे कहां ले जायें, कहना बहुत ही मुश्किल है। मधुबनी में हो रहे आसन्न निकाय चुनाव में एक ओर जहां करोडपति प्रत्याशी भी मैदान में डटे हुए है, वहीं मधुबनी जिले के रामपट्टी उपकारा भवन के आगे जूते पॉलिस  कर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाला छेदी राम भी निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहा है।छेदी राम अभी तक लोकसभा ,विधानसभा व जिला परिषद् के चुनाव में अपना भाग्य आजमा कर हर बार शिकस्त खा चुका है।फिलहाल जिले में हो रहे निकाय चुनाव में एक बार फिर कूद पडा है।छेदी राम कहता है कि जब तक जनता के आर्शिवाद से सदन तक नहीं पहुंच जाता, तब तक वो इसी तरह जूते-चप्पल का काम कर चुनाव लडता रहेगा।छेदी राम वर्ष 2010 में विधानसभा चुनाव, 2011 में जिला परिषद् तो वर्ष 2014 में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड चुका है।जानकारी दें कि छेदी राम रामपट्टी जेल के सामने जूते कर पॉलिस  कर राशि जमा कर हर चुनाव में अपनी उम्मीदवारी जता देता आया है।देखा जाये तो एक तरफ जहां चुनाव में धन्ना सेठों का बोलबाला रहता है, वहीं जूते पॉलिस  कर चुनाव में खडे होने वाले छेदी राम ने दिखा दिया कि भारतीय लोकतंत्र में हर कोई चुनाव में उतर सकता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post