पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीति में ओछी बयानबाजी हताश हो चुके नेताओं की निशानी है।नीतीश कुमार पटना के एक ज्वेलरी प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।श्री कुमार ने कहा कि अगर किसी को मेरा कलेजा तोडना है तो वे हाजिर है।वे रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण कुमार के उस बयान पर दे रहे थे।शनिवार को सांसद अरुण कुमार ने एनडीए कार्यालय में कलेजा तोडने की बात कहीं थी।सांसद ने अनंत सिंह के गिरफ्तारी के बाद हो रही पुलिस कार्रवाई पर एक जाति विशेष पर कार्रवाई करने की बात कही थी।सांसद ने उसी बयान के उपरांत नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि उनके मान-सम्मान पर ठेस पहुंचा तो वे कलेजा तोड देंगे।