बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी विधानसभा में उम्मीदवारी को लेकर रविवार को बेनीपट्टी कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर जहां चर्चा हुई, वहीं आगामी बिहार विधानसभा के बेनीपट्टी विधानसभा के उम्मीदवारी को लेकर विशेष चर्चा कर सर्वसम्म्ति से राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री डा.शकील अहमद को अधिकृत किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भावना झा ने कहा कि आगामी चुनाव महागठबंधन के तौर पर कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ सूबेें के सभी विधानसभा सीटों पर लडेगी।बेनीपट्टी विधानसभा के उम्मीदवारी की सारी जिम्मेवारी पूरी प्रखंड कांग्रेसीयों ने डा.अहमद पर छोड दिया है।इस बैठक में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पत्र डा. अहमद को लिखकर जानकारी देने की बात कहीं।बैठक में कलुआही प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष शकील अहमद,बैधनाथ झा,विजय कुमार चौधरी ,विजय कुमार झा,अशोक कुमार चौधरी ,सुभाष झा नन्कू सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।