मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार: इस त्रिस्तरीय निकाय चुनाव में गठबंधन व महागठबंधन के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को बरगलाया जा रहा है. इन दलों के लोंग चाह रहे हे कि पंचायत प्रतिनिधि किसी तरह चकमें में आकर अपना बहुमुल्य वोट इन्हें दे दें, लेकिन आज के प्रतिनिधि ऐसे चकमें में आने वाले नहीं है. वो भली भांति समझ रहे है कि कौन क्या कह रहा है और कैसा है. प्रतिनिधि अब जागरुक हो चूके है और उन्हें भटकाना अब आसान काम नहीं है. किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है. यह सब जो हवा बनायी जा रही है वो सब चुनावी स्टंट है. भाजपा विप चुनाव में 18 धन कुबेरों को मैदान में उताड़कर चुनाव जितना चाहती है, पर स्थिति विपरित है और मतगणनना के बाद गठबंधन के लोगों का होश उड़ जायेगा. ये उक्त बातें विधान परिषद चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार यादव साहरघाट के नेताजी चौक  पर जनसंपर्क के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुये कहा. उन्होंने यह भी कहा जिसको जितना भी ताकत लगा दे लेकिन यह चुनाव हम हीं जितकर आयेंगे. बस पंचायत प्रतिनिधियों से अपील है कि अपने सहयोग निश्चित रुप से हमें अपना बहुमुल्य वोट दें विजय बनाने का काम करें. मौके पर उमा नायक, मो. सईम, बबलू भगत व पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post