विक्रम भगत। हरलाखीः प्रखंड क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक पर हुए टेंपों दुर्घटना में यूवक की मौत व जल जमाव, अतिक्रमण से को लेकर दुकानदार व टेम्पों चालको ने सड़क जाम किया। लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पदाधिकारी को आवेदन दिया जा चूका है, पर अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पिछले कई महिनों से सड़क पर जल जमाव की समस्या बनी हुइ्र है। इतना ही नहीं फुटपाथ के दुकानदारो द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण आएं दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस बाबत प्रशासन को अवगत कराये जाने के बाद भी इस पर पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्य की बात है। बताते चले कि प्रखंड मुख्यालय होने के कारण इस सड़क से हर रोज सैकड़ों वाहन व हजारों लोंग गुजरते है। कई माह पूर्व सड़क का टेंडर पास हो चुका है, लेकिन अबतक यह सिर्फ कागजों पर ही है। विभाग की लापरवाही के वजह से आम जनता की मौत व दुर्घटना के शिकार होते है। जिससे घंटो सड़क जाम जैसी समस्या बनी रहती है। इस दौरान लोगों ने घंटो सड़क जाम रख सरकार विरोधी नारे लगाएं। थानाध्यक्ष संजय कुमार के पहल पर सड़क जाम को हटाया जा सका। क्या कहते है अधिकारी सीओ उमेश नारायण पर्वत ने बताया कि नोटिस भेजा गया है, नोटिस पर नहीं हटा तो कानुनी कार्रवाई कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।