मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार: मानव जीवन में शिक्षा का महत्व अहम है. इस जीवन चक्र में यदि आप शिक्षा ग्रहण नहीं किये है तो आपका इस धरती पर आना बेकार है. इस संसार में हर इंसान को अपने मेहनत के बल पर कुछ न कुछ करनी चाहिये. शिक्षा वो दिप है जो एक बार जल जाएं तो कभी बुझती ही नहीं है. इसलिये शिक्षा को अहमियत देते हुये अपने जीवन को खुशहाल बनाना सिखिये. अगर आप शिक्षित होंगे तो आपका परिवार व समाज शिक्षित होगा. ये उक्त बाते बेनीपट्टी एसडीओ राजेश मीणा ने साहरघाट स्थित गुरुकूल पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि सच्ची लगन व कड़ी मेहनत करके आप तय लक्ष्य के मंजील तक पहुंच सकते है. आज हम किसी शहर नहीं बल्कि गांव से है और कड़ी मेहनत कर आईएएस बन समाज की सेवा कर रहे है. यूहीं कभी किसी की जय जयकार नहीं होती, मेहनत करने वाले की मेहनत बेकार नहीं होती है. इसलिये बच्चों आप एक तय लक्ष्य का निर्धारण कर मेहनत करों एक दिन निश्चित रुप से आपको सफलता प्राप्त होगी और आप भी देश व समाज की सेवा कर पायेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राजेश मीणा व बीडीओ अमरेश कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया. उद्घाटन के उपरांत छात्रा काजल कुमारी, पूजा कुमारी, गुडि़या कुमारी, प्रिति कुमारी व गुड्डी कुमारी ने स्वागत गान से अतिथियों का भव्य स्वागत किया. इस दौरान बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में जिले में तीसरे नंबर पर त्रिपुरारी कुमार जो उच्च विद्यालय बैंगरा के छात्र है, उसे एसडीएम श्री मीणा ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया. साथ ही राकेश कुमार शर्मा, अमित कुमार, अनील कुमार, गौतम कुमार व काजल कुमारी जो उच्च विद्यालय उतरा की छात्रा है, सहित सभी को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक रामकिशोर ठाकुर, गंगा प्रसाद यादव, जिप सदस्य अजय भगत, रामउदगार यादव, श्यामकिशोर मिश्र, विमल सिंह, प्राचार्य रामबल्लव सिंह, रामबाबू यादव, रामप्रवेश साह, इंद्र कुमार,विश्वभर साह, किशोरी राज, कुमार कुशवाहा व मुरारी भगत सहित अनय लोग मौजूद थे.