बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: विधान परिषद् निकाय चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार यादव ने बेनीपट्टी के अंबेडकर चौक स्थित काली मंदिर के समीप रविवार को कार्यालय का उद्घाटन किया।वहीं उद्घाटन के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि उनके पास धन-बल नहीं है,परन्तु उनके पास कार्य क्षमता बहुत है। आप लोंगों के बदौलत ही वे चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है।अब कार्यकर्ताओं की बदौलत उन्हें एहसास है कि उनकी जीत पक्की है। वहीं श्री यादव ने जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान की हमेशा रक्षा करने की बात कहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामबरण राम ने कहा कि राजकुमार यादव गरीबों के नेता है।जनप्रतिनिधियों को सम्मान देना व उनका अधिकार दिलाना उनके बस की बात है।मंच संचालन बेहटा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार झा ने की ।मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में राजकुमार यादव की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एक साथ होकर उनके जीत के लिए जी जान लगा देंगे।मौके पर जिला पार्षद विजय कुमार झा भोला,राजेश यादव,शिवशंकर यादव, पूर्व जिला पार्षद कामेश्वर यादव,मुखिया भोगेन्द्र मंडल,शिवन यादव,मोजीबूर रहमान,जनकल्याण मंच के महासचिव योगीनाथ मिश्रा,रौशन यादव,रामविनय प्रधान,मंगनू झा,देव कुमार राय सहित सैकडों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।