बेनीपट्टी (मधुबनी)  बिकाश झा : धर्मपाल सत्यपाल कंपनी लि. के तीन सदस्यीय विजिलेंस टीम ने शनिवार को बेनीपट्टी थाना के सहयोग से नकली तुलसी के पाउच व डिब्बे के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस मामले को लेकर उक्त कंपनी के विजिलेंस टीम के सदस्य विनय कुमार मलिक ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तिसी बलिया निवासी शिवनाथ झा के पुत्र श्याम कुमार झा के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थाना पुलिस ने श्याम कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। श्याम कुमार झा के पास से आधा ग्राम तुलसी के 504 पाउच व 50 ग्राम तुलसी के चार डिब्बा बरामद कर जब्त कर लिया गया है। उक्त कंपनी के विजिलेंस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि डीएस ग्रुप द्वारा निर्मित तुलसी पत्ती के नाम पर मधुबनी जिले में नकली तुलसी पत्ती का काला धंधा चलाया जा रहा है। इसके लिए तुलसी के खाली डिब्बे का प्रयोग किया जा रहा है। कंपनी की विजिलेंस टीम ने इस शिकायत की जांच कराई । जांच में शिकायत सही मिली। जिस कारण कंपनी की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर उक्त व्यक्ति को नकली तुलसी पत्ती के पाउच व डिब्बा के साथ धर दबोचा। उक्त व्यक्ति को मधुबनी गांधी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति नकली तुलसी पत्ती एक थैला में लेकर दुकानदारों के हाथ बेचने जा रहा था कि विजिलेंस टीम व नगर थाना पुलिस ने दबोच लिया। इस छापेमारी टीम में कंपनी के अधिकारी विनय कुमार मलिक, रवि सक्सेना, नगर थाना के पुअनि सत्येन्द्र नारायण सिंह व नगर थाना के सशस्त्र बल थे।कंपनी के अधिकारी ने उक्त व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि असली कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने से कंपनी की साख को धक्का पहुंचाया है तथा आर्थिक क्षति भी पहुंचाया है। कंपनी की विजिलेंस टीम नकली तुलसी बेचने वालों पर गुप्त नजर रख रही है। जिस कारण इस गोरखधंधे में संलिप्त कई लोगों पर गाज गिरना तय है ।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post