बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रमुख संवाददाता: महागठबंधन के प्रत्याशी प्रो.विनोद सिंह को जिताने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी व पार्टी के सभी जुझारु कार्यकर्ता दिन-रात एक किये है।क्षेत्र में भ्रमण व जनप्रतिनिधियों से बातचीत करने से साफ है कि महागठबंधन के प्रत्याशी भारी मतो से विजयी होंगे।उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भावना झा अन्नू ने कांग्रेस कार्यालय बेनीपट्टी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा।श्रीमति झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा जनप्रतिनिधियों को सम्मान व उनका हक दिया है।बिहार में हुए विकास का पुरा श्रेय नीतीश कुमार को ही जाता है।वहीं भावना झा ने कहा कि आगामी 24 जून को उनके पिता स्व.युगेश्वर झा के जंयती के मौके पर पार्टी कार्यालय परिसर में सर्वदलिय समारोह का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने सभी दलो के नेताओं से उक्त पावन तिथि के मौके पर आने का आहवान किया।प्रेस वार्ता में प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, विजय कुमार चैधरी,कन्हैया राम,चंदन सिंह, गोपी पासवान सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।