बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रमुख संवाददाता: स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद् के चुनाव को लेकर सभी दल लगातार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे है।सोमवार को बेनीपट्टी के श्यामा-कर्पूरी कामप्लेक्स परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।बैठक में भाजपा सांसद हुक्मदेव यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर एनडीएम प्रत्याशी सुमन महासेठ को जिताने के लिए कमर कस कर सभी जनप्रतिनिधियों से मिलने की बात कहीं।वहीं भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ उसके कार्यकर्ता ही होते है।नीतीश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के अधिकार में लगातार कटौति कर ग्राम स्वराज के सपने को कमजोर करने का प्रयास किया है।वहीं सभी वक्ताओं ने आगामी विधान परिषद् चुनाव में एकजुट होकर सुमन महासेठ के लिए सघन भ्रमण करने की बात कहीं।बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर ने किया।बैठक में जिलाध्यक्ष भोगेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र यादव,घनश्याम ठाकुर,प्रमोद कुमार चैधरी,मो. सलमान,प्रवेज आलम,बचनू मंडल,नवीन झा,गोविन्द झादादा सहित सैकडों एनडीए गठबंधन दलों के नेता मौजूद थे।