बेनीपट्टी (मधुबनी) सौरभ झा : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र उडेन चौक के समीप सोमवार की शाम एक अनियत्रिंत बाईक चालक के द्वारा चौक पर स्थित भैंस को ठोकर मार देने के कारण बूरी तरह जख्मी हो जाने की सूचना मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिस्फी नरसाम का रिंकू कुमार यादव बेनीपट्टी की ओर से तेजी में आ रहा था। चौक के समीप पहुंचते ही बाईक से उसका संतुलन खो जाने के कारण पहले तो एक भैंस को ठोकर मारी एसएच 52 किनारे एक ताडी की दूकान में ठोकर मार कर गिर पडा। ठोकर के कारण जख्मी युवक का सर कई जगहों पर फट गया है। इधर जख्मी युवक को स्थानीय लोंगो के द्वारा प्राथमिक इलाज कराकर उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।