बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: अनुमंडल के लिए खुशखबरी बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर में निर्माण होकर उद्घाटन का इंतजार कर रहे व्यवहार न्यायालय इसी माह के 27 जून से कार्य करना शुरु कर देगा। पटना उच्च न्यायालय  ने तैयारी करने के आदेश दिये है। बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के चालू होने को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारी शुरु कर दिया है, वहीं मधुबनी में जमा बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी फाईलों को भेजने की तैयारी चल रही है।जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी कोर्ट में फिलहाल छः बैंच चलाने की तैयारी की जा रही है। एसडीएम राजेश मीणा ने बताया कि उन्हें जो भी इस दिशा में निर्देश दिये जायेंगे, वे समय पर कार्य का संपादन करा देंगे।अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने पटना उच्च न्यायालय के इस कदम को सराहनीय बताते हुए खुशी प्रकट की है


        नौ थाने के लोंगो को मिलेगी सुलभ न्याय


बेनीपट्टी अनुमंडल कोर्ट के चालू होने से बेनीपट्टी, अरेर, हरलाखी, मधवापुर,बिस्फी, खिरहर ,साहरघाट ,पतौना व औंसी ओपी क्षेत्र के लोंगो को काफी फायदा मिलेगा।वहीं कोर्ट के खुलने से लंबित मामलों में भी जल्द फैसला आने से जहां लोंगो को सुलभ न्याय मिलेगा, वहीं छोटी-मोटी मामलों में काफी राशि खर्च कर मधुबनी जाकर कार्य कराने से भी छूटकारा मिलेगा।ज्ञात हो कि लगभग 22 वर्ष पूर्व ही तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा बेनीपट्टी में कोर्ट की स्थापना की घोषणा की गई थी। कोर्ट के निर्माण होने के बाद उद्घाटन नहीं होने से स्थानीय लोंगो व अधिवक्ताओं में निराशा उत्पन्न हो गई थी।



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post