बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: अनुमंडल के लिए खुशखबरी बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर में निर्माण होकर उद्घाटन का इंतजार कर रहे व्यवहार न्यायालय इसी माह के 27 जून से कार्य करना शुरु कर देगा। पटना उच्च न्यायालय ने तैयारी करने के आदेश दिये है। बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के चालू होने को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारी शुरु कर दिया है, वहीं मधुबनी में जमा बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी फाईलों को भेजने की तैयारी चल रही है।जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी कोर्ट में फिलहाल छः बैंच चलाने की तैयारी की जा रही है। एसडीएम राजेश मीणा ने बताया कि उन्हें जो भी इस दिशा में निर्देश दिये जायेंगे, वे समय पर कार्य का संपादन करा देंगे।अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने पटना उच्च न्यायालय के इस कदम को सराहनीय बताते हुए खुशी प्रकट की है।
नौ थाने के लोंगो को मिलेगी सुलभ न्याय