बेनीपट्टी(मधुबनी) प्रमुख संवाददाता: विश्व प्रसिद्ध उच्चैठ भगवती मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से कराये जा रहे र्सौंदयीकरण व विवाह भवन निर्माण कार्य का एसडीएम ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने उच्चैठ भगवती स्थल पर पहुंच कर पहले तो मंदिर परिसर में फैले गंदगी को लेकर नाराजगी दिखाई।उपरांत निर्माण कार्य करा रहे संबेदक बीरचन्द्र मिश्रा को बुलाकर निर्माण कार्य का जायजा लेकर संबेदक को मानसून से पूर्व ही तालाब उडाही एवम् स्नानागार का निर्माण पूर्ण कर लेने का सख्त निर्देश दिया।एसडीएम ने फुट ब्रीज, श्रद्धालुओं के बैठने का पक्का स्थल का निर्माण, तालाब के किनारे पक्का सुरक्षा दिवाल, वृक्षों की घेराबंदी एवम् विवाह भवन में जल्द ही कार्य शुरु करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान स्थानीय महिलाओं ने एसडीएम से मंदिर परिसर में हो रहे अतिक्रमण पर ध्यान दिलाया।एसडीएम ने तुरंत मंदिर परिसर में हो रहे भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।एसडीएम ने बताया कि मंदिर परिसर में अवैध निर्माण को सहन नहीं किया जायेगा।एसडीएम ने बैतोना पंचायत के सरपंच शौकत अली नूरी के दिशा-निर्देश में कार्य करने का भी आदेश संबेदक को दिया।मालूम हो कि राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा लगभग दो करोड की राशि से मंदिर परिसर में र्सौंदयीकरण का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार, देबू पंडा, रामू पंडा सहित कई लोग मौजूद थे।