बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के जज व मुंसिफ के नाम की जानकारी होने पर बेनीपट्टी अनुमंडल अधिवक्ता संघ व आम अवाम ने खुशी प्रकट की है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र झा ने बताया कि वर्षो पूर्व निर्माण हो चुके व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन हमेशा से ही लटकता रहा है।जिससे आम-अवाम के साथ अधिवक्ताओं में भी निराशा उत्पन्न होने लगा था।ऐसे में बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के जज व मुंसिफ के नामों की जानकारी होने से फिर आश जग गई कि अब बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन हो जायेगा।वहीं संघ के सचिव अधिवक्ता तुलानंद मिश्रा ने कहा कि बेनीपट्टी अनुमंडल कोर्ट के उद्घाटन होने से स्थानीय लोंगो को काफी सहुलियतें मिलेगी।न्यायिक प्रक्रिया में आसानी होगी, वहीं आने-जाने में होने वाली खर्चो के बोझ से भी निजात मिलेगी।ज्ञात हो कि बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर में लगभग 22 वर्ष पूर्व व्यवहार न्यायालय बनाने की घोषणा हुई थी।वहीं कोर्ट व उपकारा भवन वर्षो पूर्व निर्माण होकर उद्घाटन की बाट जोहती रही है।इधर कोर्ट के रंग-रोगन व अन्य तैयारियों को देख लोंगो में उद्घाटन को लेकर एक बार फिर खुशी दौड पडी है।