बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी थाना का चर्चित कपिलेश्वर हत्याकांड के लगभग आठ दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक कांड के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।जिससे परिजनों में क्षोभ व्याप्त है।एसडीएम आवास से गिरफ्तार प्रेमिका के पिता विजय यादव व उसकी आरोपी पत्नी नीलम देवी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस शिथिल पर गई हैं।वहीं कांड में महत्वपूर्ण प्रेमिका के संबध में भी पुलिस कुछ भी नहीं बता पाने में समर्थ है।सूत्रों कि माने आरोपी पिता ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के नाम उजागर कर दिये है।वहीं हत्या के कारणों का भी खुलासा कर दिया है।बावजूद पुलिस अभी तक न तो मृतक के कथित प्रेमिका के संबध में कोई कार्रवाई कर रही है न ही कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी।मालूम हो कि गत एक जून की सुबह प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन के पीछे गोदाम भवन से कपिलेश्वर मुखिया का शव पुलिस ने बरामद किया था।जिसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतक का भाई राजा कुमार मुखिया ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सीतामढी जिले के गौर निवासी व पंडौल पीएचसी के टीकाकर्मी विजय कुमार यादव,पत्नी नीलम देवी,कथित प्रेमिका व चार-पांच अन्य लोंगो पर हत्या करने का आरोप लगाया था।तत्काल एसडीएम के आवास से पकडे विजय यादव ने हत्या करने की बात को कबूल कर शेष अन्य आरोपियों के संबध में भी जानकारी दी थी।इस संबध में एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए गहन अनुसंधान कर रही है।शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कांड के अनुसंधानकर्ता लगातार प्रयासरत है। जल्द ही पकडे जायेंगे।