बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसडीएम राजेश मीणा के अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों के साथ निर्वाचन कार्य को लेकर बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब मतदाताओं को जागरुक करने की मुहिम शुरु की जायेगी।जिसमें राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता अहम भूमिका अदा कर सकते है।श्री मीणा ने सभी दलों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आप जहां भी जाये,वोटरों को अवश्य जागरुक करने का भी काम रहें।एसडीएम ने कहा कि अब भी गांव में कई ऐसे लोग है,जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।खासकर महिलाओं का नाम में भारी अंतर है।जिसके लिए एसडीएम ने एससी कॉलेज  के कैंपस एम्बेसटर को क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को जागरुक कर अपना नाम सूची में डलवाने की बात कहें।एसडीएम ने कहा कि हर भारतीय को मतदान का अधिकार उसका मौलिक अधिकार है।इधर एसडीएम ने अनुमंडल कार्यालय में कार्य कर रहे कॉमन  सर्विस सेन्टर का भी जिक्र करते हुए कहा कि जिन लोंगो को बीएलओ से संपर्क नहीं हो पाता है।ऐसे लोग या तो अनुमंडल कार्यालय में चुनाव कार्य से बने कंट्रोल रुम के संपर्क न0222232 ओर हरलाखी विधानसभा 31 के लिए 222015 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। कंट्रोल रुम कार्य करने की भी जानकारी दी गई।इधर भाजपा के प्रमोद कुमार चैधरी ने बसैठ व करहारा में चलंत बूथ की व्यवस्था करने की मांग रखी।जिस  पर एसडीएम ने कार्रवाई करने की बात कहीं।वहीं अन्य लोंगो ने इपिक कार्ड वितरण कराने सहित कई मुद्दो पर विचार विमर्श किया।इससे पूर्व एसडीएम व डीसीएलआर एके पंकज ने कैंपस एम्बेसटर को कीट देकर चुनाव संबधी किताब पढकर क्षेत्र के महिलाओं को जागृत करने का निर्देश दिया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, एससी 
कॉलेज  के प्रभारी कमलेश्वर ठाकुर, जदयू के प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, लोजपा के बचनू मंडल, ललित कुमार ठाकुर, मकसूद आलम, पत्रकार आमोद झा, विनोद झा, कन्हैया मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post