बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी राजेश मीणा ने सोमवार को बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय में कॉमन सर्विस सेन्टर का उद्घाटन किया।एसडीएम ने सर्विस सेन्टर के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के उपरांत एसडीएम ने सर्विस सेन्टर के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस सेन्टर के खुलने से लोंगो को कई प्रकार की सुविधाऐं मिलेगी। निर्वाचक सूची में नाम जोडने, नाम विलोपित करने, मतदान केन्द्र बदलने, निर्वाचक सूची में सुधार, निर्वाचक सूची का पन्ना, शिकायत पंजीकृत करने, मतदाता फोटो पहचान पत्र की प्रतिस्थानी हेतु आवेदन सहित पुराने इपिक को बदलकर नया डिजिटलयुक्त वाला इपिक देने सहित कई सुविधा दी जायेगी।वहीं एसडीएम के द्धारा निर्वाचक कार्य के उपरांत केन्द्र पर आधार कार्ड पंजीयन करने की भी जानकारी दी।इधर एसडीएम ने बताया की फिलहाल अनुमंडल में एक काउंटर लगाया गया है।लोंगो की संख्या देख प्रखंड में भी काउंटर लगाकर आवेदन लेने का निर्देश दिया जायेगा।मौके पर एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर ,डीसीएलआर अमरेन्द्र कुमार पंकज, ललित कुमार ठाकुर, मो.खलील सहित कई अनुमंडलकर्मी मौजूद थे।