बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : नाजायज मजमा लगाकर एसडीएम के सरकारी आवास पर पथराव करने पर डीसीएलआर के चालक योगेन्द्र सिंह ने बेनीपट्टी थाना में 125 अज्ञात लोंगो पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ब्लाॅक परिसर में मिली कपिलेश्वर मुखिया की लाश मिलने पर असामाजिक तत्वों ने नाजायज मजमा लगाकर एसडीएम के अंगरक्षक के साथर मारपीट कर आवास पर पथराव किया।पथराव से सरकारी वाहन के शीशे फूट गये।एसएचओप्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।प्रशासन के द्वारा कराये गये विडियो फुटेज को जांच में शामिल किया जायेगा।बता दें कि गत 01 जून के सुबह प्रखंड परिसर के पीछे कपिलेश्वर मुखिया की लाश मिली थी।लाश मिलने के बाद उग्र ग्रामीणों ने आरोपी विजय यादव को पकडने के लिए कई बार एसडीएम आवास के पास जाकर हंगामा किया था।उग्र लोग एसडीएम के आवास में छूपे विजय यादव को बाहर करने के लिए हंगामा किया था।इस दौरान उग्र लोंगो ने एसडीएम के अंगरक्षक को भी पीट दिया था।