बेनीपट्टी(मधुबनी)। विधुत विभाग के लचर व्यवस्था से आजिज रानीपुर के उपभोक्ताओं ने असलम चौक पर बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि विभाग के लचर रवैये के कारण बसैठ फीडर के उपभोक्ता परेशान है। तेज चिलचिलाती धूप होने के बाद भी न तो बिजली आपूर्ति दुरुस्त है न ही आपूर्ति के समय पर्याप्त वोल्टेज मिल पाता है। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पावर सब स्टेशन के कर्मी को किसी बात की जानकारी अथवा शिकायत के लिए फोन करते है तो फोन नहीं उठाता है। जिससे कभी भी हादसा की शिकायत नहीं कि जा सकती है। उधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह,  अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा , सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश प्रसाद व देवेंद्र पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर जामकर्ताओं को शांत कराया। एसएचओ ने लोगों को जेई से मोबाइल पर वार्ता करा कर जाम को खत्म कराया। बताया जा रहा है कि बसैठ फीडर का तार इतने नीचे झुक गया है कि करेंट लगने के खतरा के साथ आये दिन फीडर बंद रहता है। थोड़ी भी तूफान आने पर तार के कारण बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाती है। इधर, अचानक स्टेट हाइवे-52 के जाम कर देने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। तेज धूप के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही सड़क के दोनों भागों में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी। एसएचओ के पहल पर करीब एक घंटे के बाद जाम खत्म होने पर जाम में फंसे लोगों को सांस आयी। जेई अनिल कुमार राम ने बताया कि बसैठ फीडर को दुरुस्त करने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया गया है। जल्द ही स्थिति में सुधार कर लिया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post