बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्टेट हाईवे-52 के अतिक्रमण पर प्रशासन अब सख्त हो गयी है। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम मुकेश रंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश सीओ को दिया है। एसडीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर 20 जून के बाद अतिक्रमण बाजार में दिखाई दिया तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। एसडीएम ने अतिक्रमणकारी पर हुई अब तक सीओ स्तर के कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांग की तो सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने एसडीएम को बताया कि अब तक डेढ़ सौ लोगों को चिन्ह्ति कर लिया गया है। जिसके खिलाफ नोटिस भेजा गया है। बीस जून तक स्वतः खाली नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के बाद ऐसे लोगों से सरकारी खर्च का हिसाब लिया जाएगा। वहीं एसडीएम ने बेहटा हाट मालिक को भी नोटिस भेजे जाने का निर्देश सीओ को दिया है। एसडीएम ने कहा कि हाट मालिक प्रशासन को आश्वसत करें कि उनके बाजार के कारण स्टेट हाईवे जाम नहीं होगा। अगर जाम होता है तो उनकी जिम्मेदारी होगी। वहीं एसडीएम ने पथ प्रमंडल के अधिकारियों को रहिका से मकिया पथ, अंबेडकर चौक से साहरघाट पथ, साहरघाट पथ से बसैठ पथ व बसैठ पथ से बेनीपट्टी अनुमंडल के क्षेत्र के अधीन सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। पथ प्रमंडल के अधिकारी ने एसडीएम को बताया कि डीकेबीएम पथ की जिम्मेदारी दरभंगा पथ प्रमंडल की है। एसडीएम ने दरभंगा पथ प्रमंडल को पत्राचार किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम ने पथ प्रमंडल अधिकारी को बताया कि स्टेट हाईवे पथ किनारे अवस्थित तालाब की बैरकेडिंग करने के साथ टर्निंग पर निशान का बोर्ड लगाए, जिससे आवाजाही करने वाले लोग टर्निंग को आसानी से समझ सके। ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति कर बोर्ड लगाए। बेनीपट्टी-हरलाखी पथ निर्माण में हो रहे देरी पर भी एसडीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि बारिश से पूर्व लोहिया चौक से जहां तक संभव हो, सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराएं। बैठक में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, खुर्शिद आलम, राधा कृष्ण प्रसाद, किशोर कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।