बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन के अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीएम सात निश्चय योजना के जल-नल योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, परिवहन योजना की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान एसडीएम सात निश्चय योजना की समीक्षा में संतोषप्रद स्थिति नहीं होने पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी वार्डो में योजना को शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यो से विकास योजना सफल नहीं हो सकती है। बीडीओ क्षेत्र में जाकर योजनाओं का पड़ताल कर नए योजनाओं को सफल बनाये। एसडीएम ने तीन दिनों के अंदर शेष वार्डो में जल-नल योजना की शुरुआत किए जाने का निर्देश दिया। वहीं योजना के शुरु करने में अगर जनप्रतिनिधि अथवा कर्मी के द्वारा समस्या की जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि तीसरे चरण के लिए आवेदन लेने का कार्य आरंभ कर दिया गया है अतः विकास मित्र एवं मुखिया के द्वारा पंचायत में लोगों को जागरुक करते हुए आवेदन प्राप्त करें। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी बीडीओ को कहा गया कि जिनके द्वारा वाहन क्रय कर लिया गया है और उनका पंजीयन नहीं हुआ है तो उनकी एक सूची अविलंब जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराए । जिससे की प्राथमिकता के आधार पर उनके वाहनों का पंजीयन किया जा सके । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा करते हुए पाया गया कि सभी प्रखंडों में जियो टैगिंग के विरुद्ध भुगतान बड़ी मात्रा में लंबित है। इस पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए एसडीएम ने सभी बीडीओ एवं एलएसबीए की कोऑर्डिनेटर को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र जितने भी शौचालय का जियो टैगिंग हो चुका है उसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए विधिवत भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में हरलाखी प्रखंड के समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरलाखी के द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर नहीं लाने के लिए कारणपृच्छा करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया गया, साथ ही एलएसबीए के प्रभारी कोऑर्डिनेटर को भी जियो टैग के अनुसार भुगतान नही करने हेतु कारणपृच्छा करने का आदेश देते हुए एक सप्ताह के अंदर जियो टैग वाले का भुगतान करने हेतु आदेश दिया गया। वृद्धजन पेंशन योजना में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड में प्राप्त आवेदन को यथाशीघ्र सत्यापित करते हुए लागिंग से भेजना सुनिश्चित करें जिससे कि उस पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता शिवकुमार पंडित, बीडीओ मनोज कुमार, बिस्फी बीडीओ अहमद अब्दाली, एलएसबीए के कोऑर्डिनेटर सुरेन्द्र प्रधान, चंद्रवीर कुमार, ललित कुमार ठाकुर सहित कई कर्मी मौजूद थे।