बेनीपट्टी(मधुबनी)। सिद्धपीठ उच्चैठ स्थान में उच्चैठ कालिदास महोत्सव के आयोजन को लेकर मधुबनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारी व राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में उच्चैठ महोत्सव को भव्य रुप से मनाए जाने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी ने उच्चैठ कालिदास महोत्सव को दुर्गापूजा व छठ के मध्य मनाए जाने का निर्णय लेते हुए एसडीएम ने महोत्सव स्थल के संबंध में पूरी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बैठक में महोत्सव को त्रिदिवसीय मनाए जाने, कालिदास डीह से जुड़ी तथ्यों को मंचन कराने, कालिदास डीह पर समागम करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम व लैजर शो करने, बच्चों के बीच कार्यक्रम कराने, मिथिला के प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित करने, कला, लेखन, फॉक संगीत को प्रोत्साहित करने, लोक कथा का मंचन, मिथिला थीम आधारित कार्यक्रम करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को बताया कि उच्चैठ महोत्सव के लिए तीस लाख का बजट रखा गया है। इसकी पूरी रुपरेखा तय कर रिपोर्ट के माध्यम से सरकार को भेज दी जाएगी। बैठक के दौरान जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीरज झा ने बताया कि कालिदास डीह व उच्चैठ स्थल को पूर्ण विकास की आवश्यकता है। इससे जुड़े जीवंत तथ्यों को सामने लाने के लिए इसे सौंदर्यीकरण किए जाने की आवश्यकता है। वहीं थुम्हानी नदी को मनरेगा योजना के माध्यम से सौंदर्यीकरण किए जाने पर बल दिया गया। वहीं कांग्रेस के बैधनाथ झा ने उच्चैठ मंदिर परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की। श्री झा ने कहा कि उच्चैठ के अतिक्रमित भूमि का खाली कराने के बाद भव्य रुप से उच्चैठ का विकास संभव है। जिस पर अन्य वक्ताओं ने भी समर्थन किया। डीएम ने बताया कि उच्चैठ महोत्सव को बिहार सरकार के पर्यटन विभाग से मंजूरी मिल गयी है। महोत्सव को त्रिदिवसीय कराने का निर्णय लिया गया। पूरी रिपोर्ट विभाग को भेजकर महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी श्री अशोक व अधिकारियों ने उच्चैठ मंदिर परिसर व कॉलेज परिसर का जायजा लिया। बैठक में एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बीजेपी के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, जदयू के जिलाध्यक्ष अब्दूल कैयूम, लोजपा के बचनू मंडल, उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पंकज कुमार, संजीव झा मुन्ना, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post