बेनीपट्टी(मधुबनी)। केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार में विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। विकास कार्यो को देख विपक्ष में घबराहट सामने आ रही है। बिहार की जनता विकास का स्वाद चख चुकी है। इसलिए, अब उसे जाति-मजहब के नाम पर बरगलाया नहीं जा सकता है। देश के प्रधानमंत्री ने हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया तो पूरे बिहार में गांव-गांव पोल गाड़कर बिजली आपूर्ति कराई गयी। अब बिहार सरकार हर घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए संकल्पित है। उसे भी हर हाल में पुरा कराया जाएगा। ये बातें रविवार को अरेड़ के विष्णुपुर में चालीस लाख के प्राक्कलित राशि से पंचायत के तीन वार्डों में कराए जा रहे हर घर नल का जल योजना का शुभारंभ करते हुए पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा। मंत्री श्री झा ने कहा कि उच्चैठ महोत्सव के साथ-साथ पंडौल के भवानीपुर में उगना महोत्सव व सहरसा में वाचसपति महोत्सव कराने का निर्णय बिहार सरकार ले चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने के लिए कोई भी आहूति दे सकती है। उच्चैठ में कालिदास के संबंध में भी इतिहासकार तरह-तरह के मंतव्य रखते है। लेकिन, इससे कोई नहीं नकार सकता है कि कालिदास उच्चैठ के थे, न ही उज्जैन के। भारत में कई ऐसे जगह है, जहां भगवान महादेव स्थापित है, लेकिन पंडौल के भवानीपुर में साक्षात महादेव ने दर्शन दिए है। ऐसे सांस्कृति धरोहर को नए समाज के सामने लाने से युवा वर्ग अपने पौराणिक इतिहास को समझ सकते है। वहीं मंत्री श्री झा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके समय में विकास नाम की कोई चीज ही नहीं थी। बाढ़ आने के समय लोगों से मछली मार कर खाने की सलाह देते थे, तो सड़क निर्माण के संबंध में कहते थे, कि सड़क निर्माण से चोरी बढ़ेगी। गांव तो दूर उनके शासनकाल में जिला मुख्यालय को बिजली के लिए तरसना पड़ रहा था। लेकिन, अब डबल इंजन के सरकार में स्थिति इस कदर बदल गयी है कि अब घर के साथ-साथ पटवन के लिए खेत तक बिजली दी जा रही है। मंत्री श्री झा ने कहा कि बिहार सरकार के पहल पर भारत सरकार जल्द ही कालिदास डीह से सीधे उग्रतारा तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराएगी। सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की जाएगी। पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस पथ के मध्य करीब साढ़े दस किमी में पुल का निर्माण होगा, इससे विशाल पुल अब तक पूरे भारत में नहीं है। वहीं श्री झा ने पीएचईडी विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि पीएचईडी विभाग पूरे बेनीपट्टी विधानसभा के दस पंचायत में विभागीय स्तर पर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएगी। बेनीपट्टी, बसैठ, शाहपुर, ढंगा, ब्रह्मपुरा, कलुआही के नरार व मलमल में विभाग सीधे तौर पर कार्य करेगी। वहीं स्थानीय क्षेत्र को प्रखंड का दर्जा देने के सवाल पर मंत्री श्री झा ने कहा कि पूरे बिहार में अभी नए प्रखंड के सृजन की चर्चा नहीं हो रही है,लेकिन अगर कही भी नई प्रखंड के सृजन की बात होगी, तो सबसे पहले मधुबनी के अरेड़ व रामपट्टी को प्रखंड का दर्जा देने की बात होगी। मंत्री श्री झा ने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टी मोदी को हटाने की बात कर रहा है, लेकिन मोदी के जगह पर कौन पीएम होगा, इसकी चर्चा कोई नहीं कर रहा है। पूरे विपक्षी पार्टी में कई प्रधानमंत्री के उम्मीदवार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष फुलकांत झा उर्फ कुमार ने किया। वहीं संचालन जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मुकेश रंजन ने बताया कि इस राशि से संबेदक को वार्ड 11, 12 व 13 वार्ड के करीब 525 घरों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के साथ पूरे पांच साल के लिए रखरखाव भी कराई जाएगी। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष शंकर झा, वरुण सिंह, कृष्णेश्वर ठाकुर, मदन कर्ण, विमल झा, मुखिया रघुनाथ सिंह समेत कई बीजेपी नेताओं ने संबोधित किया। वहीं मौके पर बौएजी मिश्र, चंदन मिश्र, विक्रांत सिंह, अशोक कामत, सजल झा, हरिदेव कुमार, पप्पू सिंह, गोविन्द झा दादा, जीवनाथ मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे।