बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रशासन के प्रस्तावित बस पड़ाव की जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर लग गयी है। संसारी पोखरा एसएच-52 से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क किनारे व प्रस्तावित स्थायी बस स्टैंड की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का जमीन कब्जा करने का सिलसिला जारी है। सड़क की चौड़ाई दिनों दिन सिकुड़ती जा रही है। इस बाबत स्थानीय लोगों ने प्रशासन को आवेदन देकर समस्या निदान की गुहार लगाई है। आरोप है कि संसारी पोखरा के पास प्रस्तावित बस स्टैंड से प्रखंड कार्यालय जाने वाली एक सड़क जो कि नक्शा में लगभग 24 फ़ीट चौड़ी है। लेकिन कुछ लोग सड़क के किनारे सरकारी जमीन जो कि बस स्टैंड के लिए चयनित है वहां घर बनाकर जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण उक्त सड़क पर आवाजाही में भी परेशानी की समस्या आने लगी है। इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि बस स्टैंड स्थानांतरण की प्रकिया में प्रशासन विभागीय प्रकिया में लगी हुई है। लेकिन चिंता का विषय यह है कि उक्त जगह से प्रखंड कार्यालय तक जानी वाली सड़क पर हर दिन काफी आवागमन होता है। ऐसे में अगर निकट भविष्य में जल्द से जल्द सड़क की अतिक्रमण प्रशासन द्वारा खाली नहीं कराया जाता है तो इस आड़ में सड़क अतिक्रमण कर सड़क व बस स्टैंड की जमीन के अस्तित्व को समाप्त कर दिया जाएगा। इससे पूर्व भी तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के पत्रांक 530 दिनांक 26 अगस्त 2014 को ही तत्कालीन अंचलाधिकारी बेनीपट्टी को सड़क की सीमांकन करा अतिक्रमण खाली कराए जाने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के बाद सीमांकन की प्रकिया भी हुई लेकिन घेराबंदी नही की गई। जिसके कारण अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जो कि दुखद है। इस संदर्भ में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक स्तर पर समस्या निदान व अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई सहित जल्द से जल्द प्रस्तावित जगह पर बस स्टैंड की जमीन का पुनः सीमांकन करवाकर घेराबंदी करने की मांग करेगी, ताकि बेवजह आम लोगों को अतिक्रमणकारियों के मनमानी रवैये से परेशान ना होना पड़े। इस संबंध में एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि मीडिया की और से मिले जानकारी पर तत्काल मिट्टी भराई पर रोक लगाने के लिए सीओ को निर्देश दिया जा रहा है।