बेनीपट्टी(मधुबनी)।  आगामी 06 फरवरी से 16 फरवरी तक आहूत इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सोमवार को सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर हर हाल में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के तमाम दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। एसडीएम ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ डा. एनसी कॉलेज, मध्य विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, श्री लीलाधर उच्च विद्यालय सहित अन्य केन्द्र का निरीक्षण कर बताया कि पूरे बेनीपट्टी में परीक्षा के लिए छह केन्द्र बनाए गए है। जिसमें एसएस ज्ञान भारती व सुरसरि चन्द्रमुखी महिला कॉलेज भी शामिल है। परीक्षा के दौरान यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए चिन्ह्ति पांच जगहों पर ड्रॉप गेट बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा स्थल के पांच सौ गज की दूरी में धारा-144 लागू की जाएगी। सभी केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जाएगी। केन्द्र पर छात्राओं के लिए पेयजल मुहैया कराने का निर्देश दिया जाएगा। वहीं एसडीएम ने बताया कि जांच के लिए महिला पर्यवेक्षिकाएं व महिला शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जाएगी। ताकि, छात्राओं को जांच में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं कदाचारमुक्त में परीक्षा संचालन कराने के लिए 20 स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। पूरे परीक्षा अवधि में उड़नदस्ता की टीम भ्रमण कर जायजा लेती रहेगी। इस दौरान एसडीएम ने सभी अभिभावकों से भी प्रशासन के सहयोग की अपील की है। निरीक्षण के मौके पर अंचल अधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी, ललित कुमार ठाकुर, एचएम अशोक कुमार, श्रीपति झा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post