बेनीपट्टी(मधुबनी)। जब तक समाज के सभी वर्ग के महिलाओं का समुचित विकास नहीं होगा, तब तक समाज में समानता नहीं आएगी। समाज से असमानता को खत्म करने के लिए समाज स्तर पर भी महिलाओं को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। राज्य व केन्द्र सरकार तो महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास कर रही है, लेकिन, उस प्रयास को हमारा समाज ही फलीभूत कर सकता है। ये बातें जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी ने शुक्रवार को आदर्श महिला मंडल, लडुगामा के तत्वावधान में आयोजित नई रौशनी कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सन्हौली में कही। श्रीमती कुमारी ने कहा कि महिलाओं के बिना परिवार पूर्ण नहीं होता है, उसी प्रकार महिलाओं में जागृत आने से पूरा भारत सबल होगा। श्रीमती कुमारी ने कार्यक्रम के माध्यम से पहुंचे अल्पसंख्यक महिलाओं को हरसंभव सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी समाज में अंग है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरुक होकर दूसरे महिलाओं को भी जागरुक करें। संस्था की सचिव श्रीमती मालती मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य है कि सामाजिक विकास में किस प्रकार अल्पसंख्यक महिलाएं भागीदारी कर सकती है, उसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देना। जिससे समाज के सभी वर्ग के महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके। इस दौरान करीब दो दर्जन प्रशिक्षण पा चुके महिलाओं को कीट प्रदान की गयी। इस दौरान सोना मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments