बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिस्फी के पतौना ओपी से शनिवार की सुबह दस बजे लूटकांड का आरोपी जेल हाजत से फरार हो गया। सुबह के दस बजे आरोपी के हाजत से फरार होने पर स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला कर पुलिस का ध्यान दिलाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अपने बैरक में आराम करती रही। वहीं ओपीध्यक्ष इस सबसे बेखबर रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लूटकांड का आरोपी के फरार होते ही हल्ला किया गया, लेकिन कोई पुलिस आरोपी के पीछे नहीं गया। जिसके कारण आरोपी आराम से गायब हो गया। उधर, आरोपी के हाजत से फरार होने की सूचना पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने पूरे मामले की छानबीन शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार चहुंटा के सुनील पंडित उर्फ सुशील पंडित की तलाश कई वर्षों से पतौना पुलिस कर रही थी। आरोपी के अहिल्या स्थान में होने की सूचना पर कमतौल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, बिस्फी एसएचओ उमेश कुमार व पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी ने घेराबंदी कर आरोपी की गिरफ्तारी कर पतौना पुलिस को सौंप दिया था। बताया जा रहा है कि सुबह दस बजे आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए कागजात की तैयारी के दौरान हाजत से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लापरवाही कर हाजत के ताला को खुला ही छोड़ दिया था। आरोपी के फरार होने के बाद भी न तो चौकीदार उसे पकड़ने के लिए दौड़ सका, न ही कोई पुलिस अधिकारी कक्ष से बाहर आया। उधर सूत्रों की माने तो पतौना ओपीध्यक्ष के लापरवाही से आरोपी फरार हुआ है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी के फरार होने पर स्थानीय लोगों ने हल्ला कर ओपीध्यक्ष को सूचना दी, लेकिन ओपीध्यक्ष अपने कक्ष से बाहर नहीं निकल सके। इस संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। तत्काल, पीटीसी जवान हरिनंदन यादव व चौकीदार शिवलखन पासवान, रामसेवक व फैयाज को निलंबित करने के लिए अनुशंसा कर दी गयी है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि पतौना ओपी के मुंशी के संबंध में भी जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के फरार होने के मामले को गंभीरता से लिया गया है। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post