बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के ढंगा गांव में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार रहिका थाना के मारर गांव के सहदेव कामत ने अपने पुत्री रविता देवी(21) की विवाह गत वर्ष ढंगा के मनोज चौधरी से किया था। शादी में यथासंभव दान-दहेज देकर पुत्री को ससुराल भेज दिया। बताया जा रहा है कि गौना के बाद से ही विवाहिता को मायके से पचास हजार रुपये लाने के लिए आरोपियों के द्वारा दवाब दिया जा रहा था। इस वजह से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। उधर बीती रात आरोपियों ने विवाहिता की हत्या पीट-पीटकर सबूत को खत्म करने के लिए शव को जला दिया। इधर मृतका के पिता ने अरेर थाना में पति मनोज चौधरी, भैसुर संजय चौधरी, ननद रागिनी कुमारी सहित सास को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अरेर के प्रभारी एसएचओ ने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।