बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बाणगंगा के समीप कटाव स्थल के गड्ढे में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार माधोपुर गांव के रामजीवन राम की पुत्री उर्मीला कुमारी (14) रविवार की सुबह नौ बजे घर से बाणगंगा के पवित्र सरोवर में स्नान करने के लिए निकली थी। बताया जा रहा है कि स्नान कर घर लौटने के क्रम में बाणगंगा के समीप कटाव स्थल पर बने गहरे गड्ढे में पैर फिसल जाने के कारण डूब गयी। उधर, बच्ची के अकेले होने के कारण बच्ची को डूबते किसी ने नहीं देखा। उधर, परिजन दोपहर के बाद बच्ची को खोजने लगे। बताया गया कि देर शाम बच्ची का शव पानी में उफलाते हुए देख कर पुलिस को सूचना दी गयी। उधर, पुलिस ने देर शाम ही बच्ची के शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर यूडी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं बच्ची के मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।