बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढंगा पूरवारी टोल के एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने ढंगा के पूरवारी टोल के बिल्टू राम के अर्धनिर्मित मकान से छब्बीस सौ नेपाली शराब की बोतल बरामद की है। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब माफिया भूमिगत हो गया। हालांकि, पुलिस दोनों कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अरेड़ थाना पर प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में शराब की कारोबार नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सभी एसएचओ को विशेष रुप से गुप्तचर बहाल कर स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटा कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया जा चुका है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं एसएचओ गया सिंह ने बताया कि ढंगा में चोरी-छिपे शराब की बिक्री की लगातार सूचना मिल रही थी। पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी। एसएचओ ने बताया कि गुप्तचर को तैनात कर जानकारी देने को कहा। मंगलवार की सुबह गुप्तचर के द्वारा सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही अरेड़ के एसआई रामचन्द्र प्रसाद के साथ पुलिस बल लेकर ढंगा में उक्त स्थल पर छापेमारी की गयी। शराब बरामद होने के साथ ही कारोबारी की तलाश की गयी तो कारोबारी गायब हो गया था। एसएचओ ने बताया कि इस शराब जब्ती मामले में ढंगा के ही लाल सहनी एवं विनोद सहनी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसआई रामचन्द्र प्रसाद , हरिनंदन साह समेत कई पुलिस बल मौजूद थे।