बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंगलवार को सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू चलाई। पूर्व मंत्री ने उच्चैठ मंदिर परिसर समेत तालाब घाट के किनारे कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान को धरातल पर फलीभूत किए जाने को लेकर मूल मंत्र दिए। इस दौरान पूर्व मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ लोगों की सेवा किए जाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने सेवा भाव के कारण जाना जाता है। आप लोग गली-मुहल्लों में जाकर केन्द्र सरकार व बिहार सरकार के योजनाओं के संबंध में आम लोगों को जानकारी दें, ताकि लोग योजनाओं का लाभ ले सके। वहीं पूर्व मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि देश के सबसे बड़े लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सभी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के तौर पर मनाएंगे। लोगों के बीच जाकर उन्हें स्वच्छता अभियान के लाभ के संबंध में जानकारी देकर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, रंधीर ठाकुर, प्रो. मदन कुमार कर्ण, देवचन्द्र झा, कृष्णेश्वर ठाकुर, अमरेश वर्मा, गोविन्द कुमार झा, मुरारी पांडेय, भास्कर चौधरी, अनुराग सहनी, विवेकानंद झा, दिलीप दास, प्रो. भवानंद झा, सुधीर कुमार झा, शंकर झा समेत कई बीजेपी नेता उपस्थित थे।