बीते रविवार को दिल्ली के राजेंद्र भवन में मिथिला स्टूडेंट यूनियन MSU ने अपना 10वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया। यह आयोजन मिथिला की सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक चेतना को समर्पित रहा, जिसमें देशभर से हज़ारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मधुबनी जिले के बेनीपट्टी क्षेत्र से संगठन के वरिष्ठ नेता शशि सिंह राजपूत, राजा चौधरी सहित अन्य को मिथिला आंदोलन में उनके सक्रिय योगदान और नेतृत्व क्षमता के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मान स्वीकार करते हुए शशि सिंह ने कहा कि मिथिला की अस्मिता की रक्षा और विकास के लिए जो संघर्ष MSU कर रही है, वह ऐतिहासिक है। यह केवल छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन बन चुका है। आने वाला समय मिथिला का है, और इसके निर्माण में हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और संस्थापक सदस्य अनुप मैथिल, नितीश कर्ण, रौशन मैथिल, कमलेश मैथिल उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से अंकित आज़ाद, विजय श्री टुन्ना, आनंद, अनीश चौधरी, अरविंद कुमार, कृष्ण मोहन झा, नीरज क्रांतिकारी, उदय नारायण झा शामिल थे। सभी ने अपने विचार रखते हुए संगठन की उपलब्धियों को साझा किया और मिथिला के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कौशल झा के नेतृत्व में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को जनसमर्थन और संगठन की शक्ति का प्रतीक बना दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विचार गोष्ठी और संगठन की अब तक की यात्रा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई।
Follow @BjBikash