बेनीपट्टी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा हाल ही में जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल किये हैं। जहां विशेषकर कॉमर्स के परीक्षा परिणामों में बेनीपट्टी में वर्षों से संचालित कोचिंग संस्थान RK कॉमर्स के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संस्थान के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में परीक्षा देने वाले कुल 52 छात्रों में से 9 मेधावी छात्रों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किया है। साथ ही 41 छात्रों ने प्रथम श्रेणी तथा 2 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है, जिससे संस्थान का शत-प्रतिशत उत्तीर्णता दर बरकरार रहा है।

1

संस्थान के छात्र गंगुली गांव निवासी मोहम्मद अली ने सर्वाधिक 451 अंक प्राप्त कर न केवल संस्थान बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अन्य प्रतिभाशाली छात्रों में राजीव कुमार (पिता: श्री जयकुमार राय, गांव: समदा) ने 449 अंक, राखी कुमारी (पिता: श्री उपेन्द्र राउत, गांव: समदा) ने 443 अंक, अंशु (पिता: श्री शिवकुमार मंडल, गांव: दुर्गास्थान) ने 439 अंक, दीपेन्द्र कुमार (पिता: श्री नरेश कुमार, गांव: समदा) ने 424 अंक, सत्यम कुमार (पिता: श्री करण कुमार, गांव: दुर्गास्थान) ने 423 अंक, ओमशक्ति झा (पिता: श्री अरुण कुमार झा, गांव: धकजरी) ने 417 अंक, सपना कुमारी (पिता: श्री सुरेन्द्र कुमार राय, गांव: समदा) ने 410 अंक, और प्रभात झा (पिता: श्री प्रेम कुमार मिश्र, गांव: दामोदरपुर) ने 408 अंक प्राप्त किए हैं।

2

यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि इनमें से कई छात्र, जैसे राजीव कुमार, अंशु, सत्यम कुमार, दीपेन्द्र कुमार और राखी कुमारी, किसान परिवारों से आते हैं और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं सपना कुमारी के पिता एक शिक्षक हैं। इन छात्रों में से कई भविष्य में CA (राजीव, अंशु, सत्यम, ओमशक्ति) और बैंकिंग (सपना, राखी) जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

संस्थान के निदेशक राजेश सर ने इस शानदार परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, कि यह हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, अटूट लगन और हमारे शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें अपने सभी 52 छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की और अपनी योग्यता साबित की है। विशेषकर 9 छात्रों का 400 से अधिक अंक लाना और 41 छात्रों का प्रथम श्रेणी प्राप्त करना हमारे लिए गौरव का क्षण है। हम भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और छात्रों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस शानदार परिणाम से छात्रों, उनके अभिभावकों और संस्थान के शिक्षकों में खुशी की लहर है, और इसने एक बार फिर बेनीपट्टी क्षेत्र में कॉमर्स शिक्षा के क्षेत्र में RK कॉमर्स की श्रेष्ठता साबित की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post