बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल के चालू होने के बाद शुक्रवार को पहली बार रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी एसडीओ विवेक कुमार मिश्र के अध्यक्षता में हुई।
बैठक में हॉस्पिटल की साफ सफाई पर सदस्यों ने क्षोभ व्यक्त किया और कहा कि, इसके लिए एजेंसी से बात करे और सुधार कराये। बिना इलाज के ही मरीजों को रेफर किये जाने का मुद्दा सदस्यों ने उठाया, जिस पर पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ भी नाराज दिखे, डीएस से कहा कि, इस तरह का मामला पुनः न हो, इसके लिए आप सतत निगरानी करें। आशाओं के द्वारा मरीजों को बाहर के निजी हॉस्पिटल में ले जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की, कहा की, इसकी निगरानी हो।
1
बैठक में हड़ताल के दौरान हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर डॉ सुशील कुमार के द्वारा तालाबंदी पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की, कहा कि उन्होंने आम नागरिकों के साथ बदसलूकी की। बैठक के दौरान निंदा प्रस्ताव लाया गया। वहीं, हॉस्पिटल के मरीजों के लिए दवा की सूची प्रदर्शित करने, सीसीटीवी और एलसीडी खरीद के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
2
जीविका दीदियों को रसोई प्रारंभ किये जाने को पत्राचार किये जाने रोगियों के लिए कुर्सी खरीद किये जाने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में रोगी कल्याण समिति के सचिव सह डीएस डॉ विकास मदन हरिनंदन, वार्ड पार्षद अंजली देवी, जयसुन्दर मिश्रा, पलटन पासवान, शिव शंकर पांडेय, बबलू प्रसाद गुप्ता, आदि थे।
Follow @BjBikash