बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के रानीपुर गांव के जितेंद्र कुमार झा ने एसडीओ को आवेदन देकर बीज विक्रेता पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। एसडीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वे एक साधारण किसान है। वे जब भी बेहटा हाट स्थित अधिकृत खाद दुकानदार के पास बीज के लिए जाते है तो उन्हें बीज नहीं उपलब्ध कराया जाता है।
1
कुछ दिनों पूर्व वे मूंग बीज के लिए आवेदन किया, जिसका ओटीपी विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया। जहां बीज लेने के लिए गया तो दुकान बंद था। शनिवार को जब दुकान खुला था, तब मूंग बीज के लिए गए तो उन्होंने बीज देने से इंकार कर दिया।
2
किसान श्री झा ने आवेदन में बताया है कि बीज नहीं मिलने पर वे कृषि समन्वयक नरेंद्र को फोन लगाया तो उनका मोबाइल ऑफ था। कृषि पदाधिकारी को फोन किया तो बीज उपलब्ध कराने को कहा गया,बावजूद, उन्हें बीज नहीं दिया गया।
किसान ने एसडीओ को आवेदन देकर बीज वितरण में हो रही गड़बड़ी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Follow @BjBikash