बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के चार पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए 09 अप्रैल को मतदान होगा। पैक्स चुनाव में दावेदारी देने के लिए नामांकन की तैयारी प्रखंड स्तर पर पूरी कर ली गयी है। बीडीओ सह आरओ महेश्वर पंडित ने बताया कि, नामांकन के लिए 26 व 27 मार्च को निर्धारित किया गया है। 28 और 29 मार्च को नामांकन पत्र की संवीक्षा की जाएगी। 02 अप्रैल को नामांकन वापसी के बाद चुनावी मैदान में रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
1
आपको बता दे कि बेनीपट्टी के बेहटा, बेनीपट्टी, कटैया और बेतौना पंचायत के लिए पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव होना है। जबकि, प्रखंड के छह अन्य पंचायत में भी पैक्स चुनाव कराया जाना था, जो एक बार फिर विभिन्न तकनीकी समस्याओं के कारण नहीं हो सकी।
2
आरओ सह बीडीओ ने बताया कि, चार पंचायत पैक्स चुनाव में 5814 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बेनीपट्टी पैक्स में जहां 1898 मतदाता है। वहीं, कटैया में 1381, बेतौना में 1353 और बेहटा में 1182 मतदाता है। इन पंचायत में होने वाले चुनाव को लेकर कुल नौ मतदान केंद्र बनाए गए है।
Follow @BjBikash