बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बसैठ चानपुरा में संचालित एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में 7 से 9 फरवरी तक 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेगा एग्री हेल्थ एक्सपो का आयोजन होगा। भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्रालय एवं एमएसएमइ इसमें सहयोग प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन का उद्घाटन केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।

1

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में लैटिन अमेरिकी देश सूरीनाम के राजदूत एरुन हार्डिन व बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में रूस के ट्रेड कमिश्नर एबग्रिनी ग्रीवा के अलावे अतिथि के रूप में बेलारूस, नीदरलैंड, पोलैंड, चेकोस्लोवाकिया, लिथुआनिया व नेपाल समेत तकरीबन 39 देशों के वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि व अधिकारी सहित अन्य गणमान्य भी शिरकत करेंगे। ये बातें रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा बसैठ के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शिक्षा न्यासी सह संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी ने दी।उन्होंने बताया कि इसके अलावे बिहार सरकार के मधुबनी के प्रभारी मंत्री लेसी सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, डॉ. फैयाज अहमद, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, झंझारपुर सांसद आरपी मंडल, बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा, बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बिचौल, हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर, झंझारपुर के विधायक सह मंत्री नीतीश मिश्रा, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार व हरि सहनी राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सहित करीब 39 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। 

2

वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रतिकुलपति,सेंट पितरवर्गस, बीकानेर, जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय, और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रतिकुलपतियों, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ, मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी, बेनीपट्टी के एसडीओ व डीएसपी सहित अनेकों गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में संपूर्ण मिथिलांचल सहित पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के हजारों लोग भाग लेकर कृषि संबंधित सूक्ष्म से सूक्ष्मतम तकनीकी जानकारी, कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन, कृषि गोष्ठी, स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर से होने वाले लाभ प्राप्त करेंगे। 

इस कार्यक्रम की सफलता के लिये भारत एवं राज्य सरकार के अलावे उधोग व स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग आयोजक को मिल रहा है। यह सांस्कृतिक आयोजन है। देश-विदेश के विभिन्न कला के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 में स्थापित इस संस्थान को वर्ष 1997 में प्राप्त हुए जगतगुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से भारत सरकार के कृषि व कल्याण मंत्रालय द्वारा लगातार सहयोग मिल रहा है और पिछले 30 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि से संबंधित अनेकों कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। वर्ष 2003 से अंतराष्ट्रीय कृषि गोष्ठी, किसान सम्मेलन, नेत्र परीक्षण व नेत्र चिकित्सा शिविर आदि का लगातार आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कृषि विज्ञान केंद्र, शंकर नेत्रालय व वेदमती भवनाथ चौधरी एडुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के सफल आयोजन की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव करेंगे। अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के साथ ही इस मेगा एक्सपो का समापन होगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post