चुनावी वर्ष में राजनितिक दलों की गतिविधि रफ़्तार पकड़ रही है। एक तरफ जहां दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के साथ एनडीए ने अनौपचारिक रूप से चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है, वहीं महागठबंधन के तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंच रहे हैं। साथ ही कांग्रेस के बिहार प्रभारी भी एक सप्ताह के भीतर दो बार पटना दौरे पर आ चुके हैं।
1
इधर बिहार में सत्ता पर काबिज वर्तमान व पूर्ववर्ती सरकारों के खिलाफ जन सुराज पार्टी भी चुनावी रण में तैयारी के साथ बिगुल फूंक रही है। आगामी 6 मार्च को बेनीपट्टी में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की अनुमंडल स्तरीय आमसभा होने जा रही है। इसकी तैयारी तेज हो गयी है। बेनीपट्टी के श्री लीलाधार उच्च विद्यालय में यह आम सभा होने जा रही है।
2
इस बाबत जन सुराज के प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य रंधीर झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हमारे जिलाध्यक्ष वशिष्ट नारायण झा के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने आमसभा को लेकर स्थल चयन के लिए स्कूल प्रबंधन से मिलकर आवश्यक प्रकिया पूरी कर ली है। लिहाजा आमसभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा व अभियान समिति के पूर्व मुख्य संयोजक विरेन्द्र यादव, जिला प्रभारी फतेह अहमद, दरभंगा प्रभारी तजमूल हुसैन, हरेराम ठाकुर, रामनारायण भंडारी, दीपक कुमार, डा. आर यादव, जयनगर महिला सेल अध्यक्ष रीना देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष केशव भंडारी, एन यादव, कमरूद्दीन, राम कुमार भंडारी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं। बिहार में जन सुराज द्वारा अनुमंडल स्तरीय जनसभा की शुरुआत बेनीपट्टी से हो रही है।