बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ सुशील कुमार के जगह डॉ विकास एम हरिनंदन को नया अस्पताल उपाधीक्षक बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वरीयता के आधार पर डॉ विकास को ये नई जिम्मेदारी दी है। इस संबंध में सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर निवर्तमान डीएस डॉ सुशील कुमार को पत्र प्राप्ति के दिन ही प्रभार डॉ विकास को देने का निर्देश दिया है।
1
गौरतलब है कि गत कुछ माह पूर्व बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल से बिना अनुमति डीएस के छुट्टी पर जाने की बात जांच के क्रम में आई थी। जिसके बाद अस्पताल की विभिन्न स्तरों पर लगातार जांच की गई। अस्पताल के बदहाली को लेकर जनप्रतिनिधि भी खासे नाराज नजर आते थे।
2
वहीं, इस दौरान अस्पताल में रोगियों के बेहतर जांच के जगह सिर्फ जांच की खबरे ही सामने आ रही थी। बताया जा रहा है कि जांच के कारण अस्पताल में कर्मियों के बीच भी अजीब तरह की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।
हालांकि, अब देखना होगा की, अनुमण्डल अस्पताल के नए डीएस बने डॉ विकास के कार्यकाल में अस्पताल की क्या स्थिति होती है।
Follow @BjBikash