बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 12 के वार्ड पार्षद अंजली देवी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गई. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा ने अंजली देवी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाते हुए गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
1
इस दौरान भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर भी मौजूद रहे. सदस्यता दिलाने के बाद विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि भाजपा हमेशा से नारी सशक्तिकरण के लिए काम करती रही है, राज्य से लेकर देश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा व सामाजिक दृष्टिकोण से योजनाओं से जोड़ने का काम किया है. यही वजह है कि महिलाओं का विश्वास भाजपा में बना हुआ है.
2
वहीं इस मौके पर वार्ड पार्षद अंजली देवी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में जुड़ी हैं, व आगे भविष्य में वह पार्टी हित में कार्य करेंगी. इस मौके पर पार्टी के कई स्थानीय नेताओं के अलावे समाजसेवी लक्ष्मण पंडित भी मौजूद रहे.