बेनीपट्टी(मधुबनी)। जगदम्बा क्रिकेट क्लब(JCC) जरैल के तत्वावधान में आगामी 5 जनवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा। टूर्नामेंट में पिछले वर्षों की भांति ही इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर क्लब के पदाधिकारियों की लगातार बैठक हो रही है।
1
रविवार को हुए बैठक में क्लब के पदाधिकारियों ने पूरे टूर्नामेंट की रूपरेखा तय कर ली है। जानकारी के अनुसार जरैल के गुरुकुल मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट के सभी मैच 20 ओवर का होगा जिसमें फाइनल मुकाबले के विजेता टीम को चमचमाती कप के साथ 35 हजार नकद इनाम दिया जाएगा। वही, उप विजेता टीम को कप के साथ 15 हजार नकद इनाम मिलेगा। इसके अलावे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द मैच व मैन ऑफ़ द सीरिज में ट्रॉफी व अन्य उपहार दिए जायेंगे।
2
गौरतलब है कि बेनीपट्टी में गत 13 सालों से जरैल में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट के पहले लीग मुकाबले का उद्घाटन स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी। अगर इस टूर्नामेंट के संबंध में जानकारी हासिल करना चाहते है तो नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल कर सकते है। 8051589715 7549844999