बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के पश्चिमी भूभाग के शाहपुर पंचायत के सर्वोदय उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में संतोष इलेवन बेलाही की टीम ने जानीपुर के बाबा इलेवन टीम को परास्त कर कप पर कब्जा जमाया।
1
बेलाही की टीम ने जानीपुर को 22 रनों से फाइनल में हराया। फाइनल में 35 गेंद में 65 रन बनाने वाले रौशन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी मो. कलीम को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
2
फाइनल मैच में विजेता टीम को समाजसेवी सह मैरीन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा लड्डू ने कप प्रदान किया। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि कमल बैठा ने उपविजेता टीम को रनरअप कप दिया। समाजसेवी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य ललित सिंह ने मैन ऑफ द सीरीज रहे कलीम को साईकिल पुरस्कार के रूप में प्रदान किया। टूर्नामेंट को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए युवा क्रिकेट क्लब के सदस्य लालबाबू, विक्की सिंह, छोटू सिंह, प्रभात सिंह, कन्हैया सिंह, सोनू कुमार सहित अन्य सदस्य जुटे थे।
Follow @BjBikash