बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव निवासी हरिमोहन झा हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी वैशाली जिले के राजा पाकर थाना के बरांटी के अंकित कुमार उर्फ सोनू से गहन पूछताछ कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
1
मधुबनी के एसपी सुशील कुमार के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ निशिकांत भारती के नेतृत्व में गठित पुलिस की छापेमारी टीम ने पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी बीते सोमवार की शाम बेनीपट्टी के उगना चौक के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से की। छापेमारी दल में बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष कंदन बास्की सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।
2
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिमोहन हत्याकांड मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े अप्राथमिकी अभियुक्त अंकित कुमार उर्फ सोनू उत्पाद विभाग और शराब माफियाओं के बीच समन्वयक का काम करता था। शराब माफियाओं से उसकी मिलीभगत थी और उत्पाद विभाग में वह शराब माफियाओं को मदद पहुंचाने का भी काम करता था। इतना ही नही बल्कि वह हरिमोहन हत्याकांड मामले के अन्य प्राथमिकी अभियुक्तों और नेपाल के अन्य शराब माफियाओं से मोबाइल पर उसकी लगातार बातचीत होती थी. यह बात सीडीआर से पता चली है।
इस बाबत एसडीपीओ निशिकांत भारती ने बताया कि हरिमोहन हत्याकांड में अप्राथमिकी अभियुक्त अंकित कुमार उर्फ सोनू की गिरफ्तारी पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर की है। उसको गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा है. एक भी अभियुक्त बख्शे नही जायेंगे।
Follow @BjBikash