बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार में होने वाले पांचवें चरण में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन का दौर खत्म हो गया है। इसी बीच पैक्स अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार के नामांकन को रद्द करने की मांग की गई है।
बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा के नामांकन को रद्द करने की मांग प्रत्याशी दीपक कुमार झा ने की है। दीपक कुमार झा उर्फ मंटू ने आरओ सह बीडीओ को आवेदन देकर कहा है कि, प्रत्याशी काशीनाथ झा के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में कांड संख्या - 153/24 दर्ज है। जिसमें काशीनाथ झा फरार चल रहे है। उक्त कांड पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी डीएसपी ने दर्ज कराई थी। शाहपुर पंचायत में हुए शिक्षक बहाली में गड़बड़ी को लेकर दर्ज कराई गई थी। जिसमें सत्र न्यायालय के द्वारा अग्रिम जमानत को खारिज किया जा चुका है।
1
आरओ को दिए गए आवेदन में दर्शाया गया है कि उक्त प्रत्याशी के खिलाफ इससे पूर्व भी कांड दर्ज है। एक कांड सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से राशि उठाव को लेकर दर्ज है।
2
आपको बता दे की, काशीनाथ झा के नामांकन के बाद से ही सोशल मीडिया पर फरारी के बाद नामांकन करने का मुद्दा उठाया जा रहा है। हालांकि, अब देखना होगा की, आवेदन के आधार पर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।
Follow @BjBikash