बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के गठन होने के वर्षों बाद भी अबतक नगर पंचायत को स्थायी कार्यालय नसीब नहीं हुआ है। फिलहाल, बेनीपट्टी में बने पंचायत भवन में नगर पंचायत का कार्य निष्पादित हो रहा है। नगर पंचायत को बेहतर और स्थायी कार्यालय नहीं होने का मुद्दा कई वार्ड पार्षद उठा चुके है।
1
अब नगर पंचायत के वार्ड नं-12 के वार्ड पार्षद अंजली देवी ने इस मुद्दे को उठाया है। अंजली देवी ने गुरुवार को बेनीपट्टी के एसडीओ मनीषा से मुलाकात कर इस संबंध में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कार्यालय नहीं होने के कारण हो रही दिक्कतों को दर्शाया है। बताया है कि, नगर पंचायत के वर्तमान अस्थायी कार्यालय में पर्याप्त जगह नहीं है। न ही पार्किंग की कोई सुविधा है।
2
जबकि, ब्लॉक रोड में ही नगर पंचायत के स्थायी कार्यालय योग्य पर्याप्त सरकारी भूखंड है। अंजली देवी ने एसडीओ से मामले में उचित पहल करते हुए नगर पंचायत कार्यालय के लिए स्थायी जगह उपलब्ध कराने की मांग की है।
Follow @BjBikash